spot_img

कंगना के बाद पायल घोष ने लगाया अनुराग पर यौन शोषण का आरोप, प्रधानमंत्री से लगाई गुहार

HomeENTERTAINMENTकंगना के बाद पायल घोष ने लगाया अनुराग पर यौन शोषण का...

मुंबई / बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा लग रहा की महिलाएं अब जाग गई है कंगना रनौत के बाद अब अभिनेत्री पायल घोष ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।पायल ने अपनी आवाज ट्विटर के माध्यम से उठाते हुए लिखा है कि अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की है।

 

इतना ही नहीं पायल घोष ने इस बात की शिकायत प्रधानमंत्री से भी करते हुए लिखा है कि अनुराग कश्यप पर कार्रवाई की जाये मेरे इतना मुखर होकर लिखने से मेरी जान को भी खतरा हो सकता है अब मेरी सुरक्षा खतरे में है।

पायल घोष के आरोप का नेशनल कमीशन ऑफ़ वूमेन से लेकर कंगना रनौत और खुद अनुराग कश्यप ने भी जवाब दिया है। नेशनल कमिशन ऑफ वुमेन ने कहा है कि आप एक अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराईए जिसके बाद हम इस मामले की जांच करेंगे। हालांकि अभी पायल घोष के शिकायत दर्ज कराने की कोई खबर सामने नहीं आई है।