हाइलाइट्स
- Realme V15 5G मोबाइल फ़ोन 6 GB और 8 GB रैम में उपलब्ध है।
- इस स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है।
- Realme V15 5G इसमें 50W फ़ास्ट चार्जिंग मोड है, वायर के साथ।
Business/ Realme V15 5G आखिरकार बड़ी लब्मी इंतजार के बाद लॉच हो ही गया, इस फ़ोन का टीज़र बहुत पहले देखने को मिल गया था, लेकिन इसकी लॉचिंग की घोषणा बड़े दिनों बाद हुई।
नया रियलमी स्मार्टफोन 50W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आया है,इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है,साथ ही होल-पंच डिस्प्ले का भी डिज़ाइन देखने को मिलेगा।
रियलमी V15 में मीडियाटेक डीमेंसिटी का 800U का प्रोसेसर है, जो इस फ़ोन को 5G कनेक्टिविटी प्रदान करता है। रियलमी स्मार्टफोन तीन अलग रंगो के साथ मार्किट में उपलब्ध होगा।
रियलमी V15 5G शाओमी के स्मार्टफोन रेडमी नोट 9T को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है।
भैयाजी ये भी देखे-Murder : भाठागांव में अधजली लाश बरामद, हत्या की आशंका
Realme V15 5G प्राइस
Realme V15 5G के प्राइस की बात करे तो 6GB रैम वाले फ़ोन की कीमत 15,900 तक हो सकती है, वही 8GB रैम वाले फ़ोन की कीमत 22,700 तक हो सकती है। यह स्मार्टफोन क्रिसेंट सिल्वर, koi और मिरर लेक ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।
यह फ़ोन चीन में प्री आर्डर के लिए उपलब्ध हो चूका है, सूत्रों के मुताबिक आज स्मार्टफोन मार्किट में 14 जनवरी को उपलब्ध हो सकती है। ग्लोबल लॉन्चिंग के लिए अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है। l
भैयाजी ये भी देखें- INDvsAUS 3rd Test : दूसरे दिन मज़बूत स्थिति में भारत, स्मिथ ने बनाया रिकार्ड
रियलमी V15 5G specifications
इस फ़ोन में ड्यूल नैनो सिम कार्ड की सुविधा है, Realme V15 5G स्मार्टफोन Android 10 में Realme UI के साथ चलेगी जो एक टॉप लेवल का वर्जन है। वही इस फ़ोन में AMOLED डिस्प्ले होगी, जो 6.4-inch फुल-एचडी जिसका पिक्सेल (1,080×2,400) होगा।
जैसा की इसका प्रोसेसर 5G को सपोर्ट करता है,MediaTek Dimensity 800U SoC,जो एक काफी एडवांस टेक्निक में से एक है। अगर बात करे इस फ़ोन की कैमरे की तो 64 मेगापिक्सल का इसका प्राइमरी कैमेरा होगा। वही 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमेरा मिलेगा।
रियलमी V15 5G