नई दिल्ली। कृषि कानून पर मचे कोहराम के बीच आज किसान (Farmer) और सरकार के आठवें दौर की बातचीत कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। इसके लिए किसान नई दिल्ली के विज्ञानं भवन पहुंच गए है।
किसान और केंद्र सरकार के बीच 8वें दौर की वार्ता से पहले दोनों पक्षों को इस बार समस्या हल होने की उम्मीद है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : कोरोना के नए स्ट्रेन पर प्रधानमंत्री ने बुलाई अहम बैठक
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि “हम इसी उम्मीद से जा रहे हैं कि हल निकले। सरकार से उम्मीद है कि वो कुछ न कुछ हल निकाल लेगी।”
हम इसी उम्मीद से जा रहे हैं कि हल निकले। सरकार से उम्मीद है कि वो कुछ न कुछ हल निकाल लेगी: किसान और केंद्र सरकार के बीच 8वें दौर की वार्ता पर राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता #farmslaws pic.twitter.com/TU992Ev4yz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2021
वही इस बैठक में शामिल होने से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी इस बैठक के सकारात्मक परिणाम निकलने की बात कहीं है।
किसान (Farmer) और केंद्र सरकार के बीच होने वाली 8वें दौर की वार्ता पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि “मुझे पूरी आशा है कि किसान यूनियन के लोग सकारात्मक माहौल में चर्चा करेंगे और संभाव्यता हम लोग समाधान तक पहुंच पाएंगे।”
मुझे पूरी आशा है कि किसान यूनियन के लोग सकारात्मक माहौल में चर्चा करेंगे और संभाव्यता हम लोग समाधान तक पहुंच पाएंगे : किसान और केंद्र सरकार के बीच होने वाली 8वें दौर की वार्ता पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर #farmslaws pic.twitter.com/Rkm949zq9V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2021
Farmer का शक्तिप्रदर्शन
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार किसान आंदोलन जारी है। इस बीच अपना विरोध प्रदर्शन करने कृषको ने गुरुवार को ट्रैक्टर मार्च निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।
किसानों ने पूर्वी और पश्चिमी पेरीफेरल एक्सप्रेसवे समेत दिल्ली की चार बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली निकाला। इसके पहले सरकार और किसानों के बीच हुई सातवें राउंड की चर्चा भी विफल रही थी।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : राजिम में नहीं होगा “माघी पुन्नी मेला” का आयोजन, मिली इस बात की छूट
कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अडिग अन्नदाता और सियासतदानों के बीच आज की चर्चा से क्या कुछ सामने आता है इस पर सभी टकटकी लगाए बैठे है।