मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) शुक्रवार को भी रौनक बनी रही। तकरीबन दस सत्रों से लगातार शेयर बाजार में बढ़त दर्ज़ की गई है।
शुक्रवार को शुरूआती कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 400 अंकों तक उछला, और 48500 के ऊपर पहुंचकर कारोबार कर रहा था।
भैयाजी ये भी देखे : बदायूं रेप केस : मामलें का मुख्य आरोपी पुजारी गिरफ्तार, महिला के घर में ली थी पनाह…
वहीं निफ्टी में भी ज़बदर्स्त बढ़त दिखी। शुक्रवार को निफ्टी रिकॉर्ड उंचाई पर खुलने के बाद 14,259 तक चढ़ा।
सेंसेक्स आज पिछले सत्र से 334.81 अंकों की बढ़त के साथ 48,428.13 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी पिछले सत्र से 106.45 अंकों की बढ़त के साथ 14,243.80 पर था।
बाजार के जानकारों की मानें तो एशिया के अन्य बाजारों से मिले मजबूत संकतों से भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में तेजी बनी हुई है। निवेशकों में तेजी का रुझान है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 371.59 अंकों की तेजी के साथ 48,464.91 पर खुला और 48,503.71 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 48,365.58 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 121.05 अंकों की तेजी के साथ 14,258.40 पर खुला और 14,259.15 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,221.65 रहा।
Indian Stock Market में दिखी थी गिरावट
शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स बीते सत्र से 80.74 अंक यानी 0.17 फीसदी फिसलकर 48,093.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 8.90 अंकों यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 14,137.35 पर ठहरा था।