spot_img

Bird Flu : मंत्री गिरिराज सिंह का नुस्ख़ा, कहा-अंडे और मांस को पूरी तरह से पकाएं

HomeCHHATTISGARHBird Flu : मंत्री गिरिराज सिंह का नुस्ख़ा, कहा-अंडे और मांस को...

नई दिल्ली / रायपुर। देश के चार राज्यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि के बाद देश के पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने इससे बचने के लिए जरुरी नुस्ख़े बताएं है।

गिरिराज ने कहा कि खाना पकाने के कुछ नुस्खों को ध्यान में रखा जाए तो बर्ड फ्लू से कुछ हद तक बचा सकते है।

भैयाजी ये भी पढ़े : 50 वर्षीय महिला से गैंगरेप के बाद की गई हत्या, मंदिर का पुजारी निकला आरोपी

मंत्री ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि “कुछ जगहों पर बर्ड फ़्लू से ज़्यादातर प्रवासी और जंगली पक्षियों के मरने की रिपोर्ट आयी है।मीट और अंडे को पूरी तरह पका कर खाएँ। घबराने की कोई बात नहीं है। राज्यों को सतर्क कर हर सम्भव मदद की जा रही है।”

गिरिराज सिंह ने हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल और राजस्थान में फैले एवियन फ्लू / बर्ड फ्लू (Bird Flu) की स्थिति रिपोर्ट भी साझा की। इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 दिनों में पूरे भारत में लाखों प्रवासी पक्षी मारे गए हैं।

Bird Flu पर छत्तीसगढ़ भी अलर्ट

इधर बर्ड फ्लू को लेकर छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के पशुपालन मंत्री रविंद्र चौबे ने इस संबंध में कहा कि “बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग ने दिशा निर्देश ज़ारी किए है। जिसमें विभाग ने जिला स्तर पर तैनात अधिकारियों को इस संबंध में सावधानी बरतने के निर्देश दिए है।”

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : स्टील प्लांट के कोल केमिकल डिपार्टमेंट में गैस रिसाव, चार मज़दूरों की मौत

उन्होंने कहा कि “प्रदेश के अंदर कहीं भी अगर पक्षियों की मौत होती है ऐसे में संबंधित जिलों में खासी सावधानी बरतने कहा गया है। इसके आलावा प्रदेश के तमाम पोल्ट्री फार्म में लगातार मॉनेटरिंग के लिए टीम गठित कर काम करने भी कहा गया है।”