मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS test) के बीच होने वाले चौथे टेस्ट को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के CEO निक हॉक्ले ने इस संबंध में मीडिया से चर्चा की है।
भैयाजी ये भी पढ़े : भारत और ऑस्ट्रेलिया के आखरी दो टेस्ट मैच में दिखेंगे रोहित शर्मा, बने उप कप्तान
उन्होंने कहा है कि “हमें अब तक बीसीसीआई की तरफ से इस मामलें में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। जिसमें ये कहा गया हो के भारत ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट खेलने के लिए तैयार नहीं है।”
उन्होंने कहा कि “हमारी टीम की बीसीसीआई के लोगों से रोज बातचीत हो रही है। हमने पिछले 24 घंटों में ये बता दिया है कि ब्रिस्बेन में मैच खेलने और रहने के क्या कुछ नियम होंगे।”
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के मीडिया रिपोर्ट्स में ये बातें कहीं जा रही है कि टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में नहीं खेलना चाहती। इसके पीछे वहां लागू सख्त बायो बबल नियम को वज़ह बताई जा रही है।
INDvsAUS test पर ये थी ख़बर
भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS test) के बीच होने वाले चौथे टेस्ट को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि “भारतीय टीम ने कहा कि अगर वह अपने होटल के कमरों में ही बंद रहेगी तो ब्रिस्बेन में खेलना पसंद नहीं करेगी।”
इस रिपोर्ट के जवाब में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO हॉक्ले ने कहा “ऐसी कुछ खबरें हैं कि खिलाड़ी अपने कमरे में ही बंद रहेंगे, पर ऐसा कुछ भी नहीं है।”
उन्होंने कहा, “टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ी आमतौर पर सुबह आठ या नौ बजे मैदान पर आते है और शाम छह या सात बजे तक मैदान पर रहते हैं और फिर होटल वापस चले जाते हैं। सभी इस बात को जानते हैं और साथ दे रहे हैं।”
भैयाजी ये भी पढ़े : भाजपा प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी बोली, विजय-2023 के लिये सभी कार्यकर्ता जुटे
तय शेड्यूल में होंगे मैच- हॉक्ले
CEO हॉक्ले ने कहा “हम तय कार्यक्रम के मुताबिक ही खेलेंगे। हमने सिडनी में और ब्रिस्बेन में अच्छे इंतजाम किए है। सिडनी में तीसरा टेस्ट तथा ब्रिस्बेन के गाबा में चौथा टेस्ट कराने को तैयार हैं।”