spot_img

गौठान पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, मशरूम के विक्रय के लिए करवाया एमओयू

HomeCHHATTISGARHBILASPURगौठान पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, मशरूम के विक्रय के लिए करवाया एमओयू

बिलासपुर। सूबे के मुखिया भूपेश बघेल बिलासपुर के सेलर में गौठान देखने पहुंचे। जहाँ उनकी उपस्तिथि में महिला समूह ने मशरूम (Mushroom) बिक्री के लिए एमओयू किया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : धान ख़रीदी : कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का हमला, केंद्र ने नहीं दिए एक रुपए…

प्रदेशभर के गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे अच्छी गुणवत्ता के उत्पादों को हाथों-हाथों लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने गौठान के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों, महिला स्व सहायता समूहों से चर्चा की।

समूह की महिलओं ने उन्हें बताया कि गौठान से कैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं, गौठान से ग्राम स्वावलंबन एवं ग्रामीणों को रोजगार कैसे मिल सकता है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल के समक्ष सेलर के जागृति महिला स्व सहायता समूह और बिलासपुर के गणेश गुप्ता दीपांगी एग्रो के मध्य मशरूम (Mushroom) क्रय विक्रय के लिए एमओयू किया गया।

Mushroom से पहले वर्मी कम्पोस्ट के लिए MOU

गौरतलब है कि हाल ही में अंबिकापुर के एक स्व-सहायता समूह ने निर्धारित दर से अधिक दर पर वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री के लिए हैदराबाद की एक कंपनी के साथ एमओयू किया था।

मुख्यमंत्री ने गौठान में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी व्यवस्था, वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण, महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा की जा रही आयमूलक गतिविधियों की जानकारी ली।

एक साल के कार्यकाल की दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बिलासपुर के न्यू सर्किट हाउस में नगर निगम बिलासपुर के महापौर एवं सभापति ने सौजन्य मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने नगर निगम महापौर, सभापति और पार्षदों का आज 4 जनवरी को एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

भैयाजी ये भी पढ़े : बलौदाबाजार में डी पुरंदेश्वरी का ज़ोरदार स्वागत, कहा-छत्तीसगढ़ मेरा मायका

इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजरूद्दीन सहित एमआईसी के सदस्य एवं पार्षद उपस्थित थे।