spot_img

नैंसी पेलोसी बनी चौथी बार अमेरिका की हाउस स्पीकर, कहा-ये आखरी कार्यकाल

HomeINTERNATIONALनैंसी पेलोसी बनी चौथी बार अमेरिका की हाउस स्पीकर, कहा-ये आखरी कार्यकाल

वाशिंगटन। नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) को अमेरिका में चौथी बार हाउस स्पीकर चुना गया है। अमेरिक में हुए हाउस स्पीकर के चुनाव में नैंसी को कुल 216 वोट मिले है। जिसके बाद हाउस स्पीकर में उनकी जीत की आधिकारिक घोषणा की गई।

भैयाजी ये भी पढ़े : नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव में बोले मोदी, टॉप 50 देशों में भारत, रिसर्च पर ज़ोर…

हाउस स्पीकर के लिए हुए इस मतदान में भी क्रॉस वोटिंग की जानकारी मिली है। राजनैतिक पार्टी डेमोक्रेटिक की इस खाटी नेत्री को उनकी पार्टी के ही दो लोगो ने वोट नहीं किया, वही तीन सदस्य मतदान के दौरान ग़ैरहाज़िर रहे।

मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेलोसी (Nancy Pelosi) को चौथी बार अमेरिका का हाउस स्पीकर चुना गया। अपने चुनाव के बाद नैंसी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि यह उनका आखिरी कार्यकाल होगा।

नैंसी के आलावा कैलिफोर्निया से सीनेटर केविन मैकार्थी को हाउस में मौजूद रहे सभी 209 रिपब्लिकन के वोट मिले है। जिससे वे भी माइनोरिटी लीडर के अपने पद पर बने रहेंगे।

Nancy Pelosi को 2007 में मिली थी जिम्मेदारी

नैंसी पेलोसी 2007 में पहली बार हाउस स्पीकर चुनी गईं थीं। इस पद पर चुनी जाने वाली वे पहली महिला हैं। इसके बाद 2019 में वे फिर से इस पद पर आईं। स्पीकर, अमेरिकी सदन का राजनीतिक और संसदीय नेता होता है।

भैयाजी ये भी पढ़े : किसान आंदोलन : सरकार और किसानों के बीच सातवें दौर की बैठक, नतीजे की उम्मीद कम…

रविवार को 117वीं यूएस कांग्रेस के शपथ लेने के बाद पेलोसी को हाउस स्पीकर के तौर पर चुना गया था। ग़ौरतलब है कि पिछले 2 सालों से व्हाइट हाउस और पेलोसी के नेतृत्व वाले हाउस के बीच संबंध तनावपूर्ण थे।