रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 7 स्थानों में कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए ड्राई रन (Corona vaccine Dry run) शुरू हो गया है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : भारत में “कोविशिल्ड” को मिली मंज़ूरी, इमरजेंसी इस्तेमाल की दी इज़ाज़त
जिसमें राजधानी समेत कुल 7 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाने का एक एक्सरसाइज किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए थे।
Dry run of #CovidVaccine administration being executed in 7 districts of Chhattisgarh today! pic.twitter.com/uc5odjTq8h
— Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) January 2, 2021
इधर राजधानी में हो रहे इस ड्राई रन (Corona vaccine Dry run) का जायजा लेने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे। रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित सरस्वती कन्या शाला के टीकाकरण केंद्र में सिंहदेव ने इस ड्राई रन का जायज़ा लिया। जिसमे उन्होंने वैक्सीनेशन को स्टोरेज से लाने लेकर टीकाकरण किए जाने तक की प्रक्रिया पर चर्चा की।
भैयाजी ये भी देखे : IIM की पीएम मोदी ने रखी आधारशिला, कहा-नए मल्टीनेशनल्स के निर्माण का दशक
Corona vaccine Dry run के लिए इन जिलों में सेंटर
प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए रायपुर के अलावा दुर्ग, राजनांदगाँव, बिलासपुर और जगदलपुर में सेंटर बनाए गए है। जिसमें प्रत्येक सेंटर में 25 लोगों पर कोरोना वैक्सीन देने की एक मॉक ड्रिल किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन के लिए शुक्रवार को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फाइजर और बायोटेक की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही दुनियां भर में वैक्सीन को इस्तेमाल करने की मंज़ूरी दे दी है।
इस बात की जानकारी WHO की एक्सेस टू मेडिसिन प्रोग्राम की प्रमुख मारियांगेला ने देते हुए कहा है कि क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से सभी देशो को इसका लाभ मिलेगा।
WHO ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि उसने विस्तृत जांच और टेस्ट के बाद ही फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी है।