रायपुर/ प्रदेश की राजधानी रायपुर में आने वाले कुछ दिनों में लॉकडाउन लगने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आज राजधानी रायपुर में आला अधिकारियो की अहम बैठक आहूत की गई है। इस बैठक में में रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन, एसपी अजय यादव, आईजी आनंद छाबड़ा, निगम कमिश्नर सौरव कुमार, जिला पंचायत सीईओ गौरव कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद हैं।बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में रायपुर लॉकडाउन को लेकर अहम चर्चा की जा रही है।
भैया जी ये भी देखिए –सोने चांदी के भाव में आई बढ़ोतरी, सरफा बाजार में फिर दिखी रौनक
यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले वीक में ह मंगलवार या बुधवार से राजधानी रायपुर को भी लॉकडाउन किया जा सकता है, हालांकि ये लॉकडाउन सिर्फ सभी शहरी क्षेत्र में होगा या फिर कंटेनमेंट जोन बनाकर क्षेत्रवार, इसे लेकर चर्चा चल रही है। कलेक्टरेट में हो रही इस बैठक में संपूर्ण शहर के बजाय स्रिर्फ उन इलाकों में पूर्ण बंदी का भी निर्णय लिया जा सकता है, जहां सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं।