spot_img

सोने चांदी के भाव में आई बढ़ोतरी, सरफा बाजार में फिर दिखी रौनक

HomeNATIONALCOUNTRYसोने चांदी के भाव में आई बढ़ोतरी, सरफा बाजार में फिर दिखी...

दिल्ली /दो दिनों के बाद आज भारत के सरफा मार्केट में तेजी से उछाल देखा गया है। भारत में आज सोने चांदी के भाव में अचानक बढ़ोतरी दिखी। शुक्रवार को सोने की कीमत 224 रुपये बढ़कर 52,672 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं चांदी की बात करे तो यह 620 रुपये की तेजी के साथ 69,841 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

भैया जी ये भी देखे –राजधानी में बड़ी वारदात : पान मसाले की दुकान से 67 लाख की चोरी, मौदहापारा पुलिस पहुंची जाँच में

बता दें कि गुरुवार को सोना चांदी के भाव में गिरावट आई थी लेकिन अचानक बढे भाव से सरफा बाजार में रौनक आ गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक सोना भाव आज 224 रुपये बढ़कर 52,672 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके पिछले सत्र यानी गुरुवार को कारोबार में सोना 608 रुपये गिरकर 52,463 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वही अंतराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,954 अमेरिकी डॉलर प्रति ग्राम रहा।