मुंबई। नये साल में शेयर बाजार (EXCHANGES) एक बार फिर अपनी नई उंचाई पर पहुंचा। बाजार में शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दिखी। सेंसेक्स में 150 अंकों के उछाल के साथ आंकड़ा जहाँ 47,917 के करीब पहुंचा था। निफ्टी में भी अच्छी बढ़त दिखी। निफ्टी एक बार फिर 14,000 के पार गया।
भैयाजी ये भी देखे : नए साल पर पीएम मोदी के हाथों छः राज्यों को मिला “लाइट हाउस प्रोजेक्ट” का तोहफ़ा
शेयर बाजार (EXCHANGES) में सेंसेक्स सुबह बीते सत्र से 158.83 अंकों की बढ़त के साथ खुला। 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 47,910.16 पर सेंसेक्स कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 40.90 अंकों यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 14,022.65 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 33.95 अंकों की तेजी के साथ 47,785.28 पर खुला और 47,916.56 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 47,771.15 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 14.35 अंकों की तेजी के साथ 13,996.10 पर खुला और 14,028.90 तक उछला जबकि निचला स्तर 13,991.35 रहा।
EXCHANGES में गुरूवार को ठंडा था कारोबार
गुरूवार को साल के आखरी दिन कारोबार बंद होने तक बाजार ठंडा रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 6.89 अंक ऊपर 47,753.11 पर खुला।
भैयाजी ये भी देखे : Corona Vaccine को लेकर WHO की बड़ी घोषणा, भारत में आज होगी महत्वपूर्ण बैठक
दिनभर के कोराबार के दौरान 47,896.97 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 47,602.12 रहा। वहीं निफ्टी 0.20 अंक फिसलकर 13,981.75 पर ठहरा।