मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने अगले दो मैचों के लिए भारतीय टीम को एक और झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) अब अगले दो मैचों में अपनी चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे।
भैयाजी ये भी पढ़े : Big Breaking : छत्तीसगढ़ में भाजपा के “चाणक्य” बदले, इन्हे मिली जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि उमेश फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना इलाज़ कराएंगे। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ही उमेश (Umesh Yadav) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चोट आए थी। जिसके बाद वे दर्द की वज़ह से चल भी नहीं पा रहे थे, आखिरकार उन्होंने लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ा था।
टीम से जुड़े लोगो के मुताबिक़ उमेश को पिंडली या फिर टखने में चोट लगी है। या फिर उन्हें क्रैम्प भी हो सकता है, हालाँकि अब तक उमेश की चोट पर डॉक्टरों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Umesh Yadav की जगह किसे मिलेगा मौका
इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोट कली वज़ह से बाहर है।
अब भारत की गेंदबाज़ी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी के कंधों पर आ टिकी है।
भैयाजी ये भी पढ़े : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने ज़ारी की प्रदेश कार्यसमिति और जिलाध्यक्षों की सूची
वही टीम में बतौर गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर, टी. नटराजन और कार्तिक त्यागी में से किसे जगह मिलती है ये टीम प्रबंधन तय कर रहा है।