रायपुर। धान खरीदी पर प्रदेश में मचे कोहराम के बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भूपेश बघेल आमने सामने आ गए है। डॉ रमन सिंह ने राजनांदगांव के खुज्जी क्षेत्र में धान खरीदी बंद होने पर सरकार पर निशाना साधा है।
भैयाजी ये भी पढ़े : Transfer Breaking : आईजी दीपांशु काबरा समेत आधा दर्जन अफसरों का तबादला
डॉ रमन ने ट्वीट करते हुए कहा कि “#Chhattigarh के किसानों ने शायद ही कभी यह सोचा होगा कि यह दिन भी देखना पड़ेगा। प्रदेश की @INCChhattisgarh सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है, जो किसानों का न तो धान खरीद पा रही है, न ही पूरे पैसे दे पा रही है। छत्तीसगढ़ “गढ़ने” का वादा करने वालों ने पूरा प्रदेश “गड़बड़ा” दिया।”
#Chhattigarh के किसानों ने शायद ही कभी यह सोचा होगा कि यह दिन भी देखना पड़ेगा।
प्रदेश की @INCChhattisgarh सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है, जो किसानों का न तो धान खरीद पा रही है, न ही पूरे पैसे दे पा रही है।
छत्तीसगढ़ "गढ़ने" का वादा करने वालों ने पूरा प्रदेश "गड़बड़ा" दिया। pic.twitter.com/3hhwXcWrrw
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 30, 2020
इस ट्वीट के जवाब में सूबा-ए-सदर भूपेश बघेल ने भी तल्खी दिखाई है। सीएम भूपेश ने कहा कि ” बारदाना देना था केंद्र सरकार को, दिया नहीं। GST सहित राज्य का बकाया पैसा देना था केंद्र सरकार को, दिया नहीं। राज्य का चावल लेने की अनुमति एफ़सीआई को देनी है केंद्र सरकार को, दिया नहीं। और केंद्र में सरकार चला रही भाजपा के उपाध्यक्ष किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।”
बारदाना देना था केंद्र सरकार को, दिया नहीं।
GST सहित राज्य का बकाया पैसा देना था केंद्र सरकार को, दिया नहीं।
राज्य का चावल लेने की अनुमति एफ़सीआई को देनी है केंद्र सरकार को, दिया नहीं।
और केंद्र में सरकार चला रही भाजपा के उपाध्यक्ष किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। 1/2 https://t.co/xhl1jOox9B
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 30, 2020
यही नहीं भूपेश ने आगे बढ़ते हुए लिखा “वादा है, हर किसान का धान ख़रीदेंगे और पूरा पैसा मिलेगा। किसानों को हम पर भरोसा है।”
वादा है, हर किसान का धान ख़रीदेंगे और पूरा पैसा मिलेगा। किसानों को हम पर भरोसा है। 2/2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 30, 2020
गौरतलब है कि धान खरीदी को लेकर सरकार की तरफ से केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ा गया है। प्रदेश सरकार ने केंद्र पर बारदाना नहीं भेजे जाने का आरोप मढ़ा है।
इधर हाल ही में प्रदेश सरकार FCI के गोदामों में चांवल खरीदने और उठाव की परमिशन नहीं देने की बात भी कही थी। जिसके जवाब में भाजपा की तरफ से लगातार भूपेश सरकार पर लापरवाही और किसानों से किए वादे पर धोखेबाज़ी का आरोप मढ़ा गया है।