रायपुर। राजधानी रायपुर में बुधवार की सुबह एक डॉक्टर के आत्महत्या (Suicide) की खबर सामने आई है। अब इस मामलें में पुलिस ने फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
भैयाजी ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में दो साल में पूरा होगा एथेनॉल प्लांट का काम, 40 KLPD की होगी क्षमता
इधर शुरूआती जाँच के मुताबिक पुलिस डॉक्टर की कॉल हिस्ट्री निकालने की तैयारी में है। जिससे फौरी तौर पर ये पता लगाया जा सके के उसने आत्महत्या (Suicide) से पहले किनसे आखरी दफा बातचीत की थी।
वहीं पुलिस ने डॉक्टर के घर की भी तलाशी ली है, हालांकि उनके घर से कोई भी सुसाइड नोट जैसी कोई चीज़ बरामद नहीं हुई है।
गौरतलब है कि रायपुर के देवेन्द्र नगर इलाके में आकाश गैस एजेंसी के नज़दीक रहने डॉक्टर हेमंत देवांगन ने अपने घर मे फांसी लगाई थी। हेमंत
मूलतः धमतरी का रहने वाला है जो रायपुर में किराये के मकान में रहता था। मृतक डॉक्टर मेकाहारा में कान नाक गला संकाय में PG का स्टूडेंट था।
Suicide की वज़ह अज्ञात
हेमंत बीते चार दिनों से अपने दोस्तों का फोन नहीं उठा रहा था और न ही अस्पताल पंहुचा था। जिसके बाद हेमंत के साथी डॉक्टरों उसके घर पहुंचे और पुलिस को सुचना देकर बुलवाया।
भैयाजी ये भी पढ़े : भाजपा में रायपुर संभाग की अहम बैठक, कार्यकर्त्ता पदाधिकारी होंगे शामिल…
पुलिस की मौजूदगी में जब हेमंत के घर का दरवाज़ा खोला गया तब आत्महत्या (Suicide) का खुलासा हुआ। फिलहाल हेमंत ने खुदकुशी क्यों की इसकी कोई वज़ह सामने नहीं आई है। मामलें में गंज थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।