spot_img

Stock Exchange : सेंसेक्स में 300 अंक की उछाल, निफ्टी में भी रिकार्ड बढ़त

HomeINTERNATIONALBUSINESSStock Exchange : सेंसेक्स में 300 अंक की उछाल, निफ्टी में भी...

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Stock Exchange) मंगलवार को भी गुलज़ार रहा। कारोबार की शुरूआत आज बेहद मज़बूती के साथ हुई। सेंसेक्स 300 अंकों तक उछला। वहीं निफ्टी में रिकार्ड ऊंचाई देखी गई।

सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 47,650 के पार गया। निफ्टी 13,950 के ऊपर पहुंचा।

भैयाजी ये भी पढ़े : INDvsAUS 2nd Test : ऑस्ट्रेलिया से भारत का हिसाब बराबर, 8 विकेट से जीता मैच

मंगलवार की सुबह शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स बीते सत्र से 276.85 अंकों यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 47,630.60 पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी बीते सत्र से 74.90 अंकों यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 13,948.10 पर बना हुआ था।

शेयर बाजार (Stock Exchange) में मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 112.87 अंकों की बढ़त के साथ फिर रिकॉर्ड स्तर 47,466.62 पर खुला।

शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 47,654.16 तक चढ़ा। ये आंकड़ा अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 47,466.62 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 37.15 अंकों की बढ़त के साथ फिर रिकॉर्ड स्तर 13,910.35 पर खुला और 13,957.30 तक उछला जबकि निचला स्तर 13,909.95 रहा।

Stock Exchange : सोमवार को रिकार्ड कारोबार

शेयर बाजार सोमवार को रिकार्ड कारोबार के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 380 अंकों की तेजी के साथ 47354 के करीब बंद हुआ।

वहीं निफ्टी बीते सत्र से करीब 124 अंकों की तेजी के साथ 13,873 पर बंद हुआ। ये आंकड़ें सेंसक्स और निफ्टी का रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है। सोमवार को दोनों सूचकांकों ने नई ऊंचाई को छुआ था।