रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अगरबत्ती कारखाने में लगी आग (Fire) सोमवार की देर शाम तक भी नहीं बुझ पाई है। आगजनी की घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हुई थी।
जिसमे अब भी लपटें उठ रही है। इस आगजनी की घटना के घंटों बीत जाने के बाद अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इधर दमकल की गाड़ियों के दम इस आग को बुझाने में निकल गए।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी खबर : कोंडागांव की उपलब्धियों को नीति आयोग ने सराहा, ज़ारी किए 3 करोड़…
शनिवार-रविवार दरम्यानी रात से लगी इस आग (Fire) पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। आखिरकार जेसीबी की मदद से अब अगरबत्ती के रॉ मटेरियल में लगी आग को बुझाने के लिए उन्हें हटाया जा रहा है।
भनपुरी इंडस्ट्रीयल एरिया में हनुमान मंदिर के नज़दीक मुकेश प्लाईवुड की फैक्ट्री है। इसी कारखाने में ही अगरबत्ती बनाने का काम किया जा रहा था।
अगरबत्ती और प्लाईवुड के रॉ मटेरियल में लगी आग आहिस्ते आहिस्ते इतनी भयावह हो गई की देखते ही देखते पुरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया।
आलम ये है कि 30 घंटे से भी ज़्यादा का समय बीतने के बाद अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
Fire : चेंबर चेयरमेन योगेश अग्रवाल भी पहुंचे
इधर घटना की जानकारी पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन योगेश अग्रवाल और मंत्री संजय चौधरी भी मौके पर पहुंचे। योगेश ने अगरबत्ती कारखाने के संचालक प्रकाश लालवानी से मुलाकात की और उनसे घटना की जानकारी ली।
प्रकाश ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम आग कंट्रोल होने के बाद अब साथ नहीं दे रही है, जिस पर अग्रवाल ने संबंधित लोगो से चर्चा कर फायर ब्रिगेड की टीम को लाइनअप किया और मौके पर बुलवाया।