spot_img

Share Market : बाज़ार के लिए शुभ सोमवार, रिकार्ड ऊंचाई पर सेंसक्स और निफ्टी

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : बाज़ार के लिए शुभ सोमवार, रिकार्ड ऊंचाई पर सेंसक्स...

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को कारोबार की शुरुआत नए रिकार्ड के साथ हुई। आज कारोबार के शुरुआती दौर में ही सेंसेक्स और निफ्टी ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : देश के चार राज्यों में कोरोना वैक्सीन के लिए ड्रायरन शुरू, परखी जा रही है तैयारियां

सोमवार को सेंसेक्स 47,000 के ऊपर पर खुला। इसके बाद सेंसेक्स में 47,354.71 तक उछला देखी गई जो अब तक का सबसे लंबा और ऐतिहासिक उछाल है।

कुछ ऐसा ही निफ्टी में भी रहा। निफ्टी में सोमवार को कारोबार की शुरुआत 13,800 के ऊपर रही। वहीं आरंभिक कारोबार के दौरान ही निफ्टी में नई रिकार्ड उंचाई दिखी, निफ्टी ने 13,865.45 बढ़त बनाई।

शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 363.37 अंकों की बढ़त से खुला। 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 47,336.91 अंकों पर सेंसेक्स कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी बीते सत्र से 101.80 अंकों की बढ़त के साथ खुला। 0.74 फीसदी की तेजी के साथ निफ्टी आज 13,851.05 पर बना हुआ था।

Share Market में बीएसई और एनएसई

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 180.05 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड उंचा स्तर 47,153.59 पर खुला और 47,354.71 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 47,152.03 रहा।

भैयाजी ये भी पढ़े : ट्रक से चोरी कर सरिया बेचने और खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 65.90 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड उंचा स्तर 13,815.15 पर खुला और 13,865.45 की नई उंचाई को छुआ जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,813.50 रहा।