दिल्ली /हिमाचल सरकार के 3 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि कोई भी माई का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता यह को मुकम्मल व्यवस्था के कानून में की गई है यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि किसानों की जमीन कांटेक्ट फार्मिंग के माध्यम से छीन ली जाएगी।
भैयाजी ये भी देखे-छत्तीसगढ़ को दो वर्षों में मिले दो दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय…
#WATCH ये दुष्प्रचार किया गया कि किसानों की जमीन कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के माध्यम से छीन ली जाएगी, कोई भी मां का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता है। ये मुकम्मल व्यवस्था कृषि कानूनों में की गई है: हिमाचल प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री pic.twitter.com/OrLOYNsnuI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2020
रक्षा मंत्री ने कहा जब भी देश में व्यापक सुधार हुए उनका असर दिखने में थोड़ा समय लगा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में सुधार के स्वरूप शुरुआत की है मैं किसान भाइयों से अपील करता हूं कि कम से कम डेढ़ 2 साल इन कृषि सुधारों के असर को देख ले उसके बाद उसमे बदलाव की बात करे। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक कृषि सुधार से उन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी जो किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे है।
#WATCH जब भी देश में व्यापक सुधार हुए हैं उनका असर दिखने में थोड़ा समय लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में सुधार की शुरुआत की है, मैं किसान भाईयों से अपील करता हूं कि कम से कम डेढ़-दो साल इन कृषि सुधारों के असर को देख लीजिए: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह #farmlaws pic.twitter.com/cpKX4sSMqG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2020
राजनाथ सिंह ने मंडी व्यवस्था पर कही ये बात
राजनाथ सिंह नेMSP पर कहां सरकार का इरादा कभी भी इसे खत्म करने का नहीं रहा है मंडी व्यवस्था भी कायम रहेगी आपके अधिकार को कोई भी नहीं छीन सकता बता दें कि अब सरकार और किसानों के बीच 29 तारीख को एक फाइनल बातचीत होना तय है। इस बीच बहुत से संगठन इस बातचीत को खत्म करने पर लगे हुए हैं।
भैयाजी ये भी देखे-Fastag से हर रोज 80 करोड़ की कमाई कर रहा NHAI,…