spot_img

BCCI : राजीव शुक्ला बने उपाध्यक्ष, IPL के अगले सीजन में खेलेंगी 10 टीमें

HomeSPORTSBCCI : राजीव शुक्ला बने उपाध्यक्ष, IPL के अगले सीजन में खेलेंगी...

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम सभा में 23 बिंदुओं पर फैसले लिए गए। इन फैसलों में सबसे बड़ा और अहम फैसला आईपीएल को लेकर लिया गया।

अब आईपीएल के अलगे सीजन से दस टीमों के बीच भिड़ंत होंगी। वही बोर्ड के उपाध्यक्ष के तौर पर राजीव शुक्ल के नाम पर मुहर लगाई गई है।

गुरुवार को BCCI ने अपनी AGM में IPL के अगले सीजन में दो नए टीमों को शामिल करने पर मंजूरी दी। बोर्ड की जनरल बॉडी ने AGM में राज्य संघों की सहमति के बाद यह फैसला लिया।

इसके आलावा बोर्ड के उपाध्यक्ष के तौर पर राजीव शुक्ला के नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई है।

BCCI की वार्षिक बैठक में इन पर भी चर्चा

BCCI की 89वीं वार्षिक आम बैठक में कुल 23 एजेंडों पर चर्चा हुई है। इन एजेंडों में आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल की जनरल बॉडी में दो प्रतिनिधियों का चुनाव, एथिक्स अधिकारी और लोकपाल की नियुक्ति, क्रिकेट समिति और स्टैंडिंग समिति के मुद्दों पर चर्चा हुई।

इसके आलावा अंपायर समिति का गठन, लॉस एजेल्स-2028 में होने वाले ओलम्पिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर बीसीसीआई का रुख, भारत के फ्यूचर टूर प्रोग्राम को अपडेट करने संबंधी तमाम मुद्दों पर भी चर्चाएं हुई है।