मुंबई /एक तरफ हाई प्रोफ़ाइल लाइफ में शराब अब आम हो गई है तो दूसरी तरफ बॉलीवुड के कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो नशे से उबरना चाह रहे हैं। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं पूजा भट्ट जिन्होंने आज खुलकर अपनी पीने की आदत पर सोशल मीडिया में अपनी बात रखी है।
My ‘Buddies’ come in different forms & that’s the way I like it. Each one is unique & teach me grace,unconditional love & kindness. I demand #JusticeforBuddy & stricter laws against animal cruelty to ensure a far more safe & compassionate world for all. 🙏🐕🐈 https://t.co/nc6tjbE7La pic.twitter.com/2B6RKOjkAo
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) December 10, 2020
ज्ञात हो कि शराब को लिखकर देश भर में कई तरह के अभियान चलाए गए है। इस बीच खबर मिली है कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने अपनी शराब की लत से छुटकारा पाने की चौथी सालगिरह मनाई है इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे जीवन के प्रति आभारी हैं। जिसने उन्हें शराब को छोड़ने में मदद की।
View this post on Instagram
बता दें कि पूजा एक समय शराब कि इतनी आदि हो गई थी कि उन्हें उसके बगैर जीना मुश्किल सा लगने लगा था। लेकिन अपने प्रण के ठीक चार साल बाद उन्होंने ट्विटर के माध्यम से लिखा है यह पुरानी जीवनशैली त्यागने की सालगिरह है.एक समय था जब मैं शहर में समय व्यतीत करती थी। जब मेरे पास गुलाबी शैम्पेन, माल्ट और शहर की भीड़ होती थी. अब यह गुलाबी आसमान और शहरों से दूर एकांत सड़के हैं जो मुझे आगे बढ़ने प्रेरित करती हैं।
View this post on Instagram
शराब से शुरू होता था दिन
ज्ञात हो कि एक समय था जब पूजा शराब की लत से परेशान थी स्थिति यह होती थी कि शूटिंग प्लेस से लेकर आम जिंदगी तक वे सिर्फ शराब में डूबी नज़र आती थी। इस बीच उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था कि वह इस लत से बाहर आना चाहती हैं.ज्ञात हो कि पूजा ने ट्वीट किया है संयम के 4 साल।