spot_img

Gadgets 2020 : सैमसंग के ये मोबाइल फ़ोन का रहा क्रेज़…कैमेरा और बैटरी बैकअप बनी वज़ह…

HomeINTERNATIONALBUSINESSGadgets 2020 : सैमसंग के ये मोबाइल फ़ोन का रहा क्रेज़...कैमेरा और...

Year Ending 2020: वैसे तो स्मार्टफोन (Gadgets 2020) को हमारे बीच आये हुए काफी कम समय हुआ है, लेकिन यह हमारे जीवन के उस हिस्से में शामिल हो गया जिसके बिना हमारी दिन चर्या आगे नहीं बढ़ सकती।
अब तो हर रोज नए नए फ़ोन की लॉन्चिंग हो रही है, पर हम आपको बताने जा रहे है, साल के सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल फ़ोन के बारे में।

भैयाजी ये भी पढ़े –Realme : पांच करोड़ मोबाइल फोन बेचने का बनाया रिकार्ड

वैसे तो साल 2020 जाने को है, तो आज हम आपको बताने जा रहे है साल 2020 में सबसे ज्यादा बिकने आने मोबाइल्स (Gadgets 2020) के बारे में, जो भारत के टॉप 10 सेलिंग में अपना रिकॉर्ड बनाये है।

Samsung Galaxy A51

इस फ़ोन में 128 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम है,48 MP + 12 MP + 5 MP + 5 MP Quad lens मेगापिक्सेल का ट्रिपल प्राइमरी कैमरा, 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा,6.5 इंच का डिस्प्ले, Exynos का ओक्टाकोर प्रोसेसर व 4000 mAh की बैटरी भी शामिल है।

Apple iPhone 11

इस फ़ोन में 64 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम है,12 MP + 12 MP Dual lens मेगापिक्सेल का ड्यूल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा,6.1 इंच का डिस्प्ले, एप्पल A13 बियोनिक का प्रोसेसर  व 3110 mAh की बैटरी भी शामिल है।

Redmi Note 8

इस फ़ोन में 64 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम है,48 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP Quad lens मेगापिक्सेल का ट्रिपल प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा,6.3 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन का ओक्टाकोर प्रोसेसर व 4000 mAh की बैटरी भी शामिल है।

Samsung Galaxy s20 Plus

इस फ़ोन में 128 जीबी स्टोरेज व 8 जीबी रैम है,64+12+12 मेगापिक्सेल का ट्रिपल प्राइमरी कैमरा, 10 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा,6.7 इंच का डिस्प्ले, Samsung Exynos का ओक्टाकोर प्रोसेसर व 4500 mAh की बैटरी भी शामिल है।

Redmi 8

इस फ़ोन में 32 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम है,12+2MP Dual lens मेगापिक्सेल का ड्यूल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा,6.2 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन का ओक्टाकोर प्रोसेसर व 5000 mAh की बैटरी भी शामिल है।

Samsung Galaxy A10s

इस फ़ोन में 32 जीबी स्टोरेज व 2 जीबी रैम है,13+2MP Dual lens मेगापिक्सेल का ड्यूल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा,6.2 इंच का डिस्प्ले, Exynos का ओक्टाकोर प्रोसेसर व 4000 mAh की बैटरी भी शामिल है।

Vivo s1 Pro

इस फ़ोन में 128 जीबी स्टोरेज व 8 जीबी रैम है,48+8+2+2MP Quad lens मेगापिक्सेल का ट्रिपल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा,6.4 इंच का डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का ओक्टाकोर प्रोसेसर व 4500 mAh की बैटरी भी शामिल है।

Samsung Galaxy A20s

इस फ़ोन में 32 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम है,13+8+5 मेगापिक्सेल का ट्रिपल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा,6.5 इंच का डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का ओक्टाकोर प्रोसेसर व 4000 mAh की बैटरी भी शामिल है।

OnePlus 7T

इस फ़ोन में 128 जीबी स्टोरेज व 8 जीबी रैम है,48+16+12 मेगापिक्सेल का ट्रिपल प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा,6.5 इंच का डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का ओक्टाकोर प्रोसेसर व 3800 mAh की बैटरी भी शामिल है।

Apple iPhone XR

इस फ़ोन में 64 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम है,12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 7 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा,6 इंच का डिस्प्ले, एप्पल 12 बियोनिक का हेक्साकोर प्रोसेसर व 2942 mAh की बैटरी भी शामिल है।