spot_img

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा गीत जिसे सुनकर आप भी कह उठेंगे “हमन छत्तीसगढ़िया छत्तीसगढ़ी माँ गोठियाबो”

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ का एक ऐसा गीत जिसे सुनकर आप भी कह उठेंगे "हमन...

रायपुर /फिल्म निर्माता और निर्देशक रॉकी दासवानी ने कोरोना काल में छत्तीसगढ़ी कलाकार निर्माता निर्देशक और सभी आर्टिस्टों को लेकर अपनी माटी की सुगंध को बिखरते हुए “हमन छत्तीसगढ़िया छत्तीसगढ़ी माँ गोठियाबो” वीडियो तैयार करवाया है। छत्तीसगढ़ की सुन्दर वादियों में फिल्माए गए इस ऐतिहासिक गीत की खासियत ये है कि इसमें आपको छत्तीसगढिय़ा संस्कृति की पूरी झलक देखने मिलेगी।

इस वायरल वीडियो को देखकर छत्तीसगढ़ के बहुत से तीज त्यौहार की भी मनमोहक झाँकी देखने मिलती है। इसके साथ ही उन निर्माता निदेशकों को भी आप छत्तीसगढ़ी में गोठियाते देख सकते हैं।

ये वीडियो मा आपमनला देखे ला मिल्ही छत्तीसगढ़ के जम्मो कलाकार के साथ प्रोड्यूसर औ डायरेक्टर एके संग नाचत गावत।

भैयाजी ये भी देखे –Viral Video: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आने के बाद डॉक्टर ने किया जमकर डांस

इस छत्तीसगढ़ी वायरल वीडियो में आपको भोरमदेव ,बस्तर ,डोंगरगढ़, रायपुर के साथ साथ पुरखौती मुक्तांगन के साथ विभिन्न पर्यटन स्थल देखने मिलेंगे। साथ ही कर्मा, पंथी ,सुआ के साथ ही साथ राऊत नाचा और गेड़ी डांस भी दिखाई दे रहा है जिसे लगभग 150 कलाकारों ने एक साथ पिरोने की कोशिश की है।