spot_img

Indian stock market : नई उचाईयों पर बाजार, सेंसेक्स निफ़्टी में ज़बरदस्त उछाल

HomeINTERNATIONALBUSINESSIndian stock market : नई उचाईयों पर बाजार, सेंसेक्स निफ़्टी में ज़बरदस्त...

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में गुरूवार की सुबह भी बढ़त वाली हुई है। बाजार खुलने के बाद से ही प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने आज एक बार फिर नया रिकार्ड कायम करने वाली ऊंचाई को छुआ है।

भैयाजी ये भी देखे : Stock Exchange : सेंसेक्स और निफ़्टी में रिकॉर्ड छलांग, 300 अंकों का आया उछाल…

अच्छी बढ़त के साथ बुधवार को बंद हुए सेंसेक्स की गुरूवार को शुरुवात भी मज़बूत रही। शुरूआती दौर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 46,785 तक जा पहुंचा। अब तक का ये आंकड़ा सेंसेक्स में रिकार्ड ऊंचाई का है।

निफ्टी में कारोबार सुबह से ही गुलज़ार है। निफ्टी आज 13,700 के ऊपर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,721 तक पहुंचा।

भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में गुरूवार को सेंसक्स बीते सत्र से 118.56 अंकों की बढ़त यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 46,785.02 पर कारोबार कर रहा था।

इधर निफ्टी 36.45 अंकों यानी 0.27 फीसदी की बढ़त बनाकर 13,719.15 पर कारोबार कर रहा है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मजबूती के साथ 46,774.32 पर खुला और 46,785.02 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 46,627.60 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 13,713.55 पर खुला और 13,720.75 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,673.55 रहा।

Indian stock market में रौनक

गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में बुधवार को भी अच्छा कारोबार रहा। सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखी गई। जिसके बाद शुरूआती दौर में सेंसेक्स 46,592 पर जा कर कारोबार कर रहा था।

भैयाजी ये भी देखे : भूपेश सरकार के दो साल : औद्योगिक इकाईयों में 15 हज़ार करोड़ का निवेश…

वहीं निफ्टी में भी 100 अंकों से ज़्यादा की बढ़त देखने को मिली है। जिसके बाद निफ्टी 13,666 पर पहुंचकर क़ारोबार कर चल रहा था। गौरतलब है कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही ये अब तक का सबसे ऊंचा स्तर था, जो आज टुटा है।