spot_img

Stock Exchange : सेंसेक्स और निफ़्टी में रिकॉर्ड छलांग, 300 अंकों का आया उछाल…

HomeINTERNATIONALBUSINESSStock Exchange : सेंसेक्स और निफ़्टी में रिकॉर्ड छलांग, 300 अंकों का...

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Exchange) में बुधवार की सुबह अच्छी रही। सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखी गई। जिसके बाद शुरूआती दौर में सेंसेक्स 46,592 पर जा कर कारोबार कर रहा था।

भैयाजी ये भी पढ़े : Share Market : सेंसेक्स में 250 अंको की गिरावट, निफ्टी भी 50 अंकों से ज़्यादा टूटा…

वहीँ निफ्टी में भी 100 अंकों से ज़्यादा की बढ़त देखने को मिली है। जिसके बाद निफ्टी 13,666 पर पहुंचकर क़ारोबार कर चल रहा था। गौरतलब है कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही ये अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

घरेलू शेयर बाजार (Stock Exchange) में कारोबार के शुरूआती दौर में सेंसेक्स बीते सत्र से 307.63 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ उछला। जिसके बाद 46,570.80 पर सेंसेक्स अपना कारोबार कर रहा था।

इधर निफ्टी भी 89.20 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 13,657.05 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हालांकि बीते सत्र के मुकाबले 310.14 अंकों की तेजी के साथ 46,473.31 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 46,592.04 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर इस दौरान 46,524.72 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 95.25 अंकों की तेजी के साथ 13,663.10 खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,666.45 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर इस दौरान 13,642.75 रहा।

Stock Exchange कल था मायूस

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को सेंसेक्स शुरुवाती कारोबार के दौरान 250 अंक से ज्यादा टूटा। सेंसेक्स के साथ ही निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिखी थी।

शेयर बाजार (Stock Exchange) में मंगलवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 234.11 अंकों के साथ खुला। जो पिछले सत्र से 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 46,019.35 पर कारोबार कर रहा था।

भैयाजी ये भी पढ़े : Indian Share Market : बाजार के लिए शुभ रहा आज का दिन, सेंसेक्स-निफ्टी में भरी उछाल

इधर निफ्टी में पिछले सत्र से 50.50 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी मंगलवार को 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,507.65 पर बना हुआ था।