नई दिल्ली। रविवार को सांसद के गाडी में बम विस्फ़ोट (Bomb blast) हुआ है। इस विस्फोट में दो लोगो के मारे जाने की खबर मिली है, वहीं दो अन्य इस हादसे में गंभीर रूप से घायल है। हालाँकि इस बम विस्फोट (Bomb blast) में सांसद सुरक्षित बताए जा रहे है।
भैयाजी ये भी पढ़े : Big News : सुकमा में IED डिफ्यूज़ करते समय हुआ धमाका, डिप्टी कमांडेंट घायल…
घटना रविवार की बताई गई है, जिसमे काबुल में अफगानिस्तान के एक सांसद की गाडी में धमाका (Bomb blast) हुआ। इस बम धमाके को सांसद के होटल-ए-परवान के पास लैंड क्रूजर गाड़ी में स्टिकी बम लगाकर अंजाम दिया है।
BREAKING – A few minutes ago, an explosion heard in Kabul. Sources say the blast took place in the Khair Khana area of Kabul, but exact details are not yet known.
Eyewitnesses said that a car of a member of the House of Representatives is said to be targeted.#ArianaNews pic.twitter.com/rbucZtN0YZ
— Ariana News (@ArianaNews_) December 13, 2020
मामलें में काबुल पुलिस के प्रवक्ता फर्डवास फरामज ने मीडिया से चर्चा के दौरान जानकारी देकर घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि “सांसद मोहम्मद तौफीक वाहदत की लैंड क्रूजर गाड़ी में स्टिकी बम लगाकर विस्फोट (Bomb blast) किया गया है।
इस धमाके में 2 लोग मारे गए हैं और जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं। वाहन में विस्फोट के बाद आग लग गई थी।”
इधर इस हमले में सांसद सुरक्षित बताए जा रहे है। इस हमले की अब तक किसी भी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि शनिवार को भी काबुल शहर के अलग-अलग हिस्सों में आतंकियों द्वारा 10 रॉकेट दागे गए थे।
भैयाजी ये भी पढ़े : भूपेश सरकार के दो साल : औद्योगिक इकाईयों में 15 हज़ार करोड़ का निवेश…
जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी और 2 लोगों के घायल होने की खबर मिली थी। पिछले महीनेभर में काबुल में आतंकियों द्वारा रॉकेट से दूसरी दफे हमला किया गया है। इससे पहले 21 नवंबर को हुए रॉकेट हमले में 8 नागरिकों की मौत हो गई थी।