रायपुर। सरकार के दो साल पुरे होने की ख़ुशी और प्रदेश के स्वाभिमान के लिए आज पुरे प्रदेश ने वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया।
RunWithChhattisgarh के कॉन्सेप्ट में सूबे के मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनका मंत्रीमंडल और पूरा प्रशानिक अमले ने भी पुरे जोशो-ख़रोश के साथ दौड़ लगाई है। इसके साथ ही प्रदेश भर के अलग अलग शहरों से धावकों ने भी इस वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल मैराथन की टी शर्ट पहनकर दौड़ लगाई और अपनी फ़ोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की। अपनी फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “मैं, मेरे साथ मेरे छत्तीसगढ़ की जनता और साथ में दौड़ रहा है “छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान” आप भी दौड़ें और #RunWithChhattisgarh के साथ सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो साझा करें। बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के…”
मैं, मेरे साथ मेरे छत्तीसगढ़ की जनता और साथ में दौड़ रहा है "छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान"
आप भी दौड़ें और #RunWithChhattisgarh के साथ सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो साझा करें।
बात हे अभिमान के
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के pic.twitter.com/9TyScA9wlO— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 13, 2020
RunWithChhattisgarh में दौड़ी भूपेश कैबिनेट
सीएम भूपेश के साथ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास अनिला भेड़िया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी दौड़ लगाई। उनके साथ ही राजधानी के विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, महापौर एज़ाज़ ढेबर सहित कांग्रेसी पार्षदों ने भी इस मैराथन में हिस्सा लिया है।
बात हे अभिमान के
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के…#virtualmarathon#Runwithchhattisgarh @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/YuoOaxXVkk— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) December 13, 2020
आज प्रदेशव्यापी वर्चुअल मैराथन में स्कूली शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी के साथ सुबह 'रनिंग' कर अपना योगदान सुनिश्चित किया। आप भी इसमें हिस्सा लेकर 'रन विद छत्तीसगढ़ अभियान' का हिस्सा बनें।@ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/Ixw98T5VW2
— Amarjeet Bhagat (@amarjeetcg) December 13, 2020
आज सवेरे छत्तीसगढ़ में नई सरकार के दो साल पूरा होने पर आयोजित वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया।
मै आप सभी से अपील करता हूं कि आप भी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इस मैराथन मे सहभागी बने।
(1/2)@ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/06nyuarurH— Aijaz Dhebar (@AijazDhebar) December 13, 2020
इसके आलावा मुख्यसचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में लोग इस मैराथन में शामिल हुए।
"CG वर्चुअल मैराथन" में भाग लेते हुए मुख्य सचिव अमिताभ जैन जी।#RunWithChhattisgarh
बात हे अभिमान के
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के pic.twitter.com/NHcdmZ0CzW— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 13, 2020
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्वान पर आज वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें मैंने भी हिस्सा लिया। इस आयोजन से निश्चित ही लोगों में अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी#Runwithchhattisgarh@ChhattisgarhCMO @CG_Police pic.twitter.com/GkSSvBuZt9
— D M Awasthi IPS (@dmawasthi_IPS86) December 13, 2020
राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार इस वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
वर्चुअल मैराथन -”बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के थीम पर “RunWithChhattisgarh” में हजारों की संख्या में लोगों ने भागीदारी की।
70 हजार से अधिक लोगों ने मैराथन के लिए पंजीयन कराया है। छत्तीसगढ़ के सभी हिस्सों से लोगों ने इसमें अपनी भागीदारी निभाई। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी बड़े ही उत्साह से दौड़े।”