मुंबई /शेयर बाजार में लगातार बढ़ोतरी का रिकार्ड जारी है। बुधवार को शेयर बाजार में अचानक उछाल आया है जिसके पीछे की वजह चौतरफा खरीदारी बताई जा रही है। जिसके चलते BSE सेंसेक्स 494.99 ऊपर 46,103.50 पर और निफ्टी 136.15 अंक ऊपर 13,529.10 पर बंद हुए। क्लोजिंग के लिहाज से दोनों इंडेक्स का यह हाइएस्ट लेवल है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 181.54 अंक ऊपर 45,608.51 पर और निफ्टी 37.20 अंक ऊपर 13,392.95 पर बंद हुआ था। हालांकि, बुधवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 46,164.10 और निफ्टी ने 13,548.90 के स्तर को टच किया। यह दोनों इंडेक्स का ऑलटाइम हाई लेवल है।
BSE Sensex = 45,865.97 #sensex
— Sensex India (@bse_sensex) December 9, 2020
भैयाजी ये भी देखे –कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी हुई 74 की, प्रधानमंत्री सहित सीएम बघेल…
BSE सेंसेक्स हुआ 494.99 ऊपर
आज सेंसेक्स और निफ्टी बैंक इंडेक्स लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। बाजार की बढ़त को IT और बैंकिंग शेयरों ने लीड किया। शेयर बाजार में निफ्टी IT इंडेक्स 186 अंक ऊपर 22,803 पर और निफ्टी बैंक इंडेक्स 447 अंकों की बढ़त के साथ 30,709 पर बंद हुए। बाजार में रिकॉर्ड तेजी के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 182.81 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। हालांकि, यह कारोबार के दौरान 183 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर के पार पहुंच गया था।
भैयाजी ये भी देखे- इंडिया मोबाइल कांग्रेस में बोले पीएम मोदी, 5G के लिए मिलकर…