दिल्ली /कोरोना (Corona) वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सचिव राजेश भूषण ने आज देर शाम बुलेटिन जारी करते हुए जानकारी दी है कि सितंबर के मध्य से भारत में कोरोना (Corona)वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट है. हमारे देश में केस पॉजिटिविटी लगातार घट रही है और कुल पॉजिटिविटी रेट 6.5% है। पिछले एक सप्ताह का पॉजिटिविटी रेट 3.2%है।
While the #COVID situation around the world is deteriorating, #India has seen a steady and continuous decline in new cases since mid-September: Secretary, @MoHFW_INDIA#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/9oM3RwKssE
— PIB India (@PIB_India) December 8, 2020
Corona वैक्सीन प्री-क्लीनिकल स्टेज में
वहीं तीन वैक्सीन प्री-क्लीनिकल स्टेज में हैं और 6 वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल में हैं। ये 2-3 डोज वाले वैक्सीन हैं, अधिकांश 2 डोज वाले वैक्सीन हैं। हर डोज़ के बीच की दूरी 3-4 हफ़्ते की है।
तीन वैक्सीन प्री-क्लीनिकल स्टेज में हैं और 6 वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल में हैं। ये 2-3 डोज वाले वैक्सीन हैं, अधिकांश 2 डोज वाले वैक्सीन हैं। हर डोज़ के बीच की दूरी 3-4 हफ़्ते की है: राजेश भूषण, सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय #COVID19 pic.twitter.com/QYBR1hjVND
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2020
भूषण ने जानकारी देते हुए कहा है कि प्रति दस लाख लोगों पर कोरोना (Corona) वायरस के मामलों में अगर हम विश्व के बड़े देशों से भारत की तुलना करें तो वहां भारत से सात-आठ गुना ज़्यादा मामले है।
भैयाजी ये भी देखे – रायपुर रेलवे स्टेशन पर RPF की दबिश, आरक्षण सुपरवाइजर सहित 6…
उन्होंने आम नागरिको से अपील की है कि किसी भी काम के लिए जब घर से बाहर निकलते हैं, तब कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन ज़रूर करें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी इसका पालन हनेशा करे।
भैयाजी ये भी देखे- भड़के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कहा-दोगला है भारतीय जनता पार्टी के लोग…