spot_img

Corona Update :केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव का बयान देश में पॉजिटिव केस लगातार घटे

HomeNATIONALCOUNTRYCorona Update :केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव का बयान देश में पॉजिटिव केस लगातार...

दिल्ली /कोरोना (Corona) वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सचिव राजेश भूषण ने आज देर शाम बुलेटिन जारी करते हुए जानकारी दी है कि सितंबर के मध्य से भारत में कोरोना (Corona)वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट है. हमारे देश में केस पॉजिटिविटी लगातार घट रही है और कुल पॉजिटिविटी रेट 6.5% है। पिछले एक सप्ताह का पॉजिटिविटी रेट 3.2%है।

Corona वैक्सीन प्री-क्लीनिकल स्टेज में

वहीं तीन वैक्सीन प्री-क्लीनिकल स्टेज में हैं और 6 वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल में हैं। ये 2-3 डोज वाले वैक्सीन हैं, अधिकांश 2 डोज वाले वैक्सीन हैं। हर डोज़ के बीच की दूरी 3-4 हफ़्ते की है।

भूषण ने जानकारी देते हुए कहा है कि प्रति दस लाख लोगों पर कोरोना (Corona) वायरस के मामलों में अगर हम विश्व के बड़े देशों से भारत की तुलना करें तो वहां भारत से सात-आठ गुना ज़्यादा मामले है।

भैयाजी ये भी देखे – रायपुर रेलवे स्टेशन पर RPF की दबिश, आरक्षण सुपरवाइजर सहित 6…

उन्होंने आम नागरिको से अपील की है कि किसी भी काम के लिए जब घर से बाहर निकलते हैं, तब कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन ज़रूर करें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी इसका पालन हनेशा करे।

भैयाजी ये भी देखे- भड़के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कहा-दोगला है भारतीय जनता पार्टी के लोग…