मुंबई। भारत और आस्ट्रेलिया (INDvAUS) के बीच खेले जाने वाले T-20 मैचों में भारत का पलड़ा ज़्यादा मज़बूत नज़र आ रहा है। सीरीज के पहले मैच में मिली जीत से भी टीम इंडिया जोश से लबरेज़ है।
भैयाजी ये भी देखे : INDvAUS : T20 सीरीज में भारत की हुई विजयी शरुआत, 11 रनों से जीता मैच…
वहीं ऑस्ट्रेलियाई (INDvAUS) खिलाड़ियों के चोटिल होने से उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गई है। कल ये दोनों टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज के दूसरे मैच के लिए आमने सामने होगी।
सिडनी में खेले गए वनडे मैचों में रनों का पहाड़ आस्ट्रेलिया (INDvAUS) की तरफ से किया गया था। ऐसे में कल के मैच में भी पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर खड़े करने का मौक़ा मिल सकता है। यहाँ की पिच ने अक्सर बल्लेबाज़ों का साथ दिया है।
ALERT 🚨: Ravindra Jadeja ruled out, Shardul Thakur added to #TeamIndia squad for T20I series against Australia #AUSvIND
More details here 👉https://t.co/MBw2gjArqU pic.twitter.com/E3a3PkC1UF
— BCCI (@BCCI) December 4, 2020
इधर आस्ट्रेलिया के यही चिंता का विषय भी बना हुआ है। टीम के स्टार प्लेयर डेविड वार्नर चोटिल होकर पहले ही पूरी सीरीज से बाहर बैठे हैं। इस पर टीम के कप्तान एरॉन फिंच भी पहले T20 में चोटिल हुए, उन्हें हिप में चोट लगी थी। अब तक उनके खेलने पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर फिंच नहीं खेलते तो ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान होगा। टीम की बल्लेबाज़ी का पूरा भार स्टीव स्मिथ को उठाना होगा। यही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाज़ी में भी कुछ ख़ास कमाल नहीं किया था।
जडेजा भी चोटिल हुए बाहर
इधर भारत (INDvAUS) के लिए तेजी से रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा चोट के चलते बाहर हो गए हैं। शिखर धवन, लोकेश राहुल और जडेजा के दम पर ही भारत ने पहले मैच में 161 रनों का स्कोर बनाया था। पिछले मैच में भी कप्तान विराट कोहली नहीं चले, बाकी बैट्समैन के बल्ले से भी रन नहीं निकले थे।
भैयाजी ये भी देखे : BCCI : तो इंडियन प्रीमियर लीग में खेल सकती है दस टीमें…ये है वज़ह…
ये गलतियां सुधार कर सभी को बेहतर खेल दिखाना होगा। इधर टीम में जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को इंट्री दी गई थी। चहल ने पहले मैच में तीन विकेट ले लिया था। टी.नटराजन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, कोहली ने पहले टी-20 में जसप्रीत बुमराह को बाहर बैठाया था।
संभावित टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चहर, टी.नटराजन।
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (उप-कप्तान), नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशैन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, एंड्रयू टाई, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।