रायपुर। राजधानी रायपुर में शासकीय अधिकारियों की सांठ-गांठ से शासकीय भूमि को हथियाने (LAND MAFIA) का काम धडल्ले से चल रहा है। ये काम शहर के उन रसूखदारों द्वारा किया जा रहा है, जो खुद को सफेदपोश बोलते है, लेकिन शासकीय जमीन पर धडल्ले से कब्जा करके अपना कारोबार को बढ़ावा दे रहे है।
ऐसा ही मामला धरसींवा तहसील के ग्राम बेंद्री में सामने आया है। यहां बारबिक टाइअप प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री का संचालन करने कारोबारियों ने अपना जमीन से लगी .081 हेक्टेयर जमीन में निमाज़्ण करके उसका इस्तेमाल करने लगे। शासकीय दस्तावेजों के अनुसार जिस जमीन पर बारबिक टाइअप प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों ने निमाज़्ण कायज़् किया है, वह जमीन शासकीय दस्तावेजों में सोरी नाला के नाम से दजज़् है। कारोबारी की मनमानी से इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि नाले में कब्जा होने से निस्तारी पानी इलाके के बाहर नहीं निकल पा रहे है। मामलें की शिकायत लोगों ने तहसीलदार से की है। तहसीलदार ने आरआई को मामलें में जांच करने और रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश दिया है।
अफसरों से मिलीभगत का आरोप
स्थानीय लोगों ने कारोबारी और अफसरों की मिलीभगत का आरोप (LAND MAFIA) लगाया है। लोगों का कहना है, कि लंबे असेज़् से शिकायत के बावजूद सख्त कारज़्वाई नहीं हो रही है। पूवज़् में कारोबारी ने नाले के एक किनारे को अपने कब्जे में लिया था। शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं हुई, तो दूसरे हिस्से को अपने कब्जें में ले लिया। विभागीय अधिकारी शिकायत करने पर जांच करने की बात कहते है, लेकिन मामला फिर से ठंडे बस्ते में अटक जाता है।
शासकीय जमीन में कब्जा करने का खेल पुराना
बेंद्री इलाके में शासकीय जमीन (LAND MAFIA) पर कब्जा होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई शासकीय जमीनों पर कब्जा हुआ है। जिम्मेदारी अधिकारी ठोस कारज़्वाई नहीं करते,जिस वजह से कब्जाधारी जमीन को अपनी संपत्ति बताते हुए मुआवजे की मांग करने लगते है।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर जिम्मेदारी अधिकारियों ने जल्द से जल्द जांच कराने और कारोबारी को नोटिस देकर मामलें में जवाब-तलब करने का आश्वासन दिया है। मामलें में बारबिक टाइअप प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन से बात करन की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने जानकारी देने के लिए फोन रीसिव नहीं किया। शासकीय अधिकारी प्रबंधन द्वारा नाले की जमीन पर निर्माण करने की बात स्वीकार कर रहे है। जल्द ही कंपनी पर कार्रवाई होगी, ऐसा विभागीय अधिकारियों का दावा है।
रिपोर्ट आने के बाद करेंगे कार्रवाई
मामलें में तहसीलदार रवि विश्वकर्मा का कहना है, कि मैने आरआई से रिपोर्ट मांगी हे। जहां पर फैक्ट्री है, वहां से लगी हुई जगह पर शासकीय नाला गुजरने का दस्तावेज है। आरआई की रिपोर्ट आने के बाद मामलें में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।