रायपुर। आज संविधान दिवस (Constitution Day) के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी शुभकामनाएं दी है।
भैयाजी ये भी पढ़े : बारात लेकर पहुंचा दूल्हा निकला कोरोना पॉजीटिव, दुल्हन समेत घराती-बराती क्वारंटाइन
राज्यपाल अनुसईया उइके ने अपने ट्वीट में लिखा “भारत संसदीय प्रणाली पर आधारित स्वतंत्र गणराज्य है जो उस संविधान के अनुरूप कार्य करता है जिसे संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को ग्रहण किया गया था और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। विश्व में भारत का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है।”
#KnowIndianConstitution
भारत संसदीय प्रणाली पर आधारित स्वतंत्र गणराज्य है जो उस संविधान के अनुरूप कार्य करता है जिसे संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को ग्रहण किया गया था और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। विश्व में भारत का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है।#ConstitutionDay— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) November 26, 2020
संविधान दिवस (Constitution Day) पर उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा “भारत के संविधान के अनुसार देश में किसी भी नागरिक को दोहरी नागरिकता प्राप्त नहीं है। जाति, रंग, नस्ल, लिंग, धर्म या भाषा के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता और सभी को बराबर का दर्जा और अवसर प्राप्त है।”
#KnowIndianConstitution
भारत के संविधान के अनुसार देश में किसी भी नागरिक को दोहरी नागरिकता प्राप्त नहीं है।
जाति, रंग, नस्ल, लिंग, धर्म या भाषा के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता और सभी को बराबर का दर्जा और अवसर प्राप्त है।#ConstitutionDay #संविधान_दिवस— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) November 26, 2020
Constitution Day पर सीएम भूपेश का संदेश
इधर Constitution Day पर सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने कहा कि “हमारा संविधान सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक, राजनितिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति और अवसर की समानता प्रदान करता है।
हमारा संविधान सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक, राजनितिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति और अवसर की समानता प्रदान करता है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 26, 2020
सीएम भूपेश ने एक वीडियों संदेश भी देते हुए कहा कि ” सभी प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं। आज ही के दिन 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकृत किया था। हमें गर्व है कि भारतीय संविधान के निर्माण में छत्तीसगढ़ की अनके विभूतियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”