spot_img

रायपुर IG अमरेश केंद्र में इम्पैनल, मुख्यमंत्री के सचिव भगत भी जाएंगे दिल्ली

HomeCHHATTISGARHरायपुर IG अमरेश केंद्र में इम्पैनल, मुख्यमंत्री के सचिव भगत भी जाएंगे...

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारीयों को केंद्र में प्रतिनियुक्ति मिली है। इस इम्पैनलमेंट में सूबे के तेज़ तर्राट अफसरों में शुमार अमरेश मिश्रा और परफार्मिंग IPS राहुल भगत के नाम शामिल है। दरअसल अपाइंटमेट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने साल 2005, 2004 और 2003 बैच के अधिकारियों के केंद्र में इंस्पेक्टर जनरल के पद पर इम्पैनलमेंट की मंजूरी दी है।

भैयाजी ये भी देखें : आंगनबाड़ी निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर, सहायिका और सुपरवाइजर को थमाया नोटिस

47 अधिकारियों की सूची में छत्तीसगढ़ से साल 2005 बैच के IPS अमरेश मिश्रा और राहुल भगत को जगह मिली है। बता दें कि IPS अमरेश मिश्रा वर्तमान में रायपुर IG के साथ-साथ EOW / ACB चीफ है। वहीं राहुल भगत अभी मुख्यमंत्री के सचिव हैं, उन्हें मुख्यमंत्री के सचिव की मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ सचिव, सुशासन और अभिसरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।