spot_img

Breaking : राजस्थान में “भजन”लाल बने मुख्यमंत्री, जश्न शुरू…

HomeNATIONALBreaking : राजस्थान में "भजन"लाल बने मुख्यमंत्री, जश्न शुरू...

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है। राजस्थान का राजपाठ भजनलाल शर्मा को सौपा गया है। भाजपा के पर्यवेक्षक जयपुर पहुंचें हुए थे, इसके अलावा सभी विधायक जयपुर स्थित बीजेपी ऑफिस पर मौजूद थे। विधायक दल की मीटिंग के बाद सीएम के नाम का ऐलान किया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग, 6 जनवरी को…

सांगानेर विधानसभा सीट से पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले ब्राह्मण कार्ड चल दिया है। दीया सिंह और प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने रखा।

केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक विनोद तावड़े और सरोज पांडेय की मौजूदगी में नव निर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया। कुछ देर बाद ही प्रतिनिधिमंडल सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन जाएगा।