रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में विकसित भारत @ 2047 आइडियास (Ideas) पहल का शुभारंभ किया और वर्चुअल संबोधन दिया। इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण राजभवन में आयोजित किया गया।
भैयाजी ये भी देखें : सुकमा में IED ब्लास्ट, दो जवान घायल…एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर
इस अवसर पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, उप सचिव दीपक अग्रवाल, राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, डीन, फैकल्टी मेम्बर्स, प्राध्यापक उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में विकसित भारत @ 2047 आइडियास (Ideas) पहल का शुभारंभ किया और वर्चुअल संबोधन दिया। कार्यक्रम की झलकियाँ#Ideas4ViksitBharat pic.twitter.com/nCyiq56DkM
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) December 11, 2023