spot_img

Breaking : बृहस्पत पर “शनि”वार भारी, कांग्रेस से मिला कारन बताओ नोटिस

HomeCHHATTISGARHBreaking : बृहस्पत पर "शनि"वार भारी, कांग्रेस से मिला कारन बताओ नोटिस

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के लिए शनिवार का दिन भारी है, उन्हें पार्टी ने कारण बताओ नोटिस थमा कर जवाब मांगा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी कुमारी सैलजा और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पर दिए गए विवादित बयान के बाद ये नोटिस थमाया गया है। कांग्रेस ने बृहस्पत सिंह से 3 दिन के अंदर इस मामलें में जवाब मांगा है। पार्टी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने नोटिस जारी किया है।

भैयाजी ये भी देखें : Video : अरुण साव बोले, पर्यवेक्षक कल लेंगे बैठक, वादा पूरा…

जारी नोटिस में ये कहा गया है कि “छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के परिणाम उपरांत आपके द्वारा प्रदेश प्रभारी एवं वरिष्ठ नेताओं के उपर सार्वजनिक रूप से लगाये गये तथ्यहीन आरोप समाचार पत्रों एवं विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में आया है।

भैयाजी ये भी देखें : Weather Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम साफ़, अब और बढ़ेगी ठंड,…

आपके द्वारा लगाये गये आरोप से पार्टी की छवि धुमिल हो रही है, जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने का निर्णय है।” आगे लिखा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। नोटिस का लिखित जवाब / स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।