रायपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विधायक दल की बैठक को लेकर एक अहम जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया है। साव ने मुख्यमंत्री ने नाम को लेकर भी मीडिया में अपनी बात रखी है।
भैयाजी ये भी देखें : Weather Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम साफ़, अब और बढ़ेगी ठंड,…
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि पार्टी ने तीन पर्यवेक्षक इस बैठक के लिए नियुक्त किए है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनवाल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम यह तीनों नेता रविवार को छत्तीसगढ़ में विधायकों की बैठक लेंगे। कल की इस बैठक में सभी 54 विधायक शामिल होंगे। इसके साथ ही हमारे प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, चुनाव प्रभारी मनसुख मांडवीया इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
भैयाजी ये भी देखें : पीएम मोदी “विकसित भारत @ 2047 आइडियास” पोर्टल का शुभारंभ करेंगे
पार्टी के विधायकों की बैठक होगी, जिसमें चर्चा के बाद विधायकदल का नेता चुना जाएगा। साव ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं के क्रियांवयन के सवाल पर कहा कि “आगे की नीति और बातचीत की सूचना समय पर मिलेगी, लेकिन एक बात स्पष्ट है जो हमने कहा है, जनता से जो वादा किया है, वह वादा पूरा करेंगे।
#WATCH भाजपा के विधायक दल की बैठक कल निर्धारित हुई है। 3 पर्यवेक्षक इस बैठक के लिए निर्धारित किए गए हैं जो विधायकों की बैठक लेंगे…: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, रायपुर pic.twitter.com/E5nt5LAceN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2023