spot_img

छत्तीसगढ़ में आज 68.15 फीसदी मतदान, पोलिंग पार्टी की सुरक्षा में तैनात एक जवान शहीद

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में आज 68.15 फीसदी मतदान, पोलिंग पार्टी की सुरक्षा में तैनात...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने मिडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि “द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 5 बजे तक मतदान 68.15 प्रतिशत रहा। (यह अंतिम आंकड़ें नहीं है।)

भैयाजी ये भी देखें : Video : सीएम भूपेश बोले, “हम ही जीतेंगे…75 सीट हमें मिलेंगी”

CEO रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि “कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र कमांक 1 भरतपुर – सोनहत के मतदान केन्द्र कमांक 143 शेराडाड़ में 5 मतदाताओं के लिये अस्थायी मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र कमांक 139 कान्टो में 12 मतदाताओं के लिये एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 162 रेवला में 23 मतदाताओं हेतु मतदान केन्द्र बनाया गया था।

यह तीनो मतदान केन्द्र गुरु घासीदास नेशनल रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र में स्थित है जहां मतदान दलों को नदी-नालों को पार कर लंबी पैदल यात्रा करके जाना पड़ा था। इन तीनों मतदान केन्द्रों में 100 प्रतिशत मतदान पूर्ण हो चुका है। अब मतदान दल सकुशल वापसी कर रहे है।”

मतदान दल की वापसी में जवान शहीद

गरियाबंद जिले के विधानसभा क्षेत्र कमांक 55 बिन्द्रानवागढ़ में नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र पर स्थित है। आमामोरा में 80 प्रतिशत एवं ओढ में 79.33 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान समाप्त होने के बाद बड़े गोबरा से मतदान दल को सुरक्षा बलों के जवान ले जा रहे थे। इस दौरान नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया, जिससे एक जवान शहीद हो गया। आईईडी ब्लास्ट के बाद आईटीबीपी जवानों ने रूट बदला है। पोलिंग पार्टी को धमतरी के तुमड़ी बहार के रास्ते सुरक्षित निकाल लिया गया है। मृतक जवान योगेंद्र सिंह जम्मू काश्मीर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं घटना में एक जवान घायल होने की भी खबर सामने आई है।

बदली गई 137 बैलेट यूनिट और 349 VVPAT

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि “वास्तविक मतदान के दौरान तकनीकी समस्याओं के कारण कुल 137 BU, 113 CU,और 349 VVPAT बदले गये। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण के निर्वाचन में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइट के कैडेटों ने मतदान केन्द्र पर वृद्धजन मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में बड़े उत्साह से मदद की गई।