रायपुर। प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर हर कोई शत प्रतिशत मतदान के लिए जन जागरूकता अभियान चल रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने भी एक वीडियो से 100% मतदान की अपील की है।
भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : मतदान दलों से भरी बस का स्टेयरिंग फेल,…
योगेश ने 2 मिनट का एक शॉर्ट वीडियो तैयार किया है, जिसमें मतदान के महत्व को बताते हुए वोट डालने की बात कही है। मतदान लोगों का अधिकार और जिम्मेदारी दोनों है। योगेश अग्रवाल ने इस वीडियो के जरिए प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील लोगों से की है।
उन्होंने कहा कि लोग मतदान दिवस के दिन वोट डालने जारूर जाएं, इस उम्मीद से एक शार्ट वीडियों हमारी टीम ने तैयार किया है। इस वीडियों से हमने वोटर्स तक सर्वप्रथम मतदान का संदेश पहुँचाने का प्रयास किया है।
भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : चुनाव ड्यूटी में संदिग्ध कामकाज़, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर निलंबित
इस वीडियों में बतौर कलाकार संजय श्रीवास्तव, शोभिता श्रीवास्तव, सत्यम अग्रवाल, ख़ुशी और योगेश अग्रवाल ने अभिनय किया है। वही छत्तीसगढ़ी फिल्म के मशहूर निर्देशक मनीष मानिकपुरी ने इस वीडियों का निर्देशन किया है।