spot_img

सूबे की सबसे “हॉट सीट” हुई पाटन विधानसभा, अमित जोगी ने भी दाखिल किया नामांकन

HomeCHHATTISGARHसूबे की सबसे "हॉट सीट" हुई पाटन विधानसभा, अमित जोगी ने भी...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विधानसभा सीट “पाटन” का चुनाव और भी रोचक हो गया है। अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी पाटन विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल कर सियासी थाल ठोक दी है।

भैयाजी ये भी देखें : प्रियंका ने की चुनावी घोषणा, 200 यूनिट बिजली फ्री, सिलेंडर पर…

अमित सूबा-ए-सदर भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल के खिलाफ पाटन विधानसभा से चुनावी मैदान में है। इससे पहले रविवार को जेसीसी ने पाटन से शीतकरण महिलवार के नाम का ऐलान किया था, लेकिन आज अमित जोगी ने खुद दुर्ग पहुंचकर पाटन सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है।

भैयाजी ये भी देखें : मुख्यमंत्री भूपेश ने पाटन से भरा नामांकन, धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने किया…

खबर ये भी थी कि जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। वे प्रदेशभर में दौरा कर पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। गौरतलब है कि अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी और कोटा से मां रेणु जोगी चुनाव लड़ रही है। वहीं अब अमित जोगी भी चुनावी रण में उतर चुके है।