महासमुंद। कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन में ज़िले के आबकारी विभाग द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाकर आचार संहिता प्रभावशील होने की तिथि से 20 अक्टूबर तक कुल 773 लीटर शराब, 2000 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 1 मोटर साइकिल जब्त की गयी है। जिसका कुल मूल्य 3,23,080 रुपए है।
भैयाजी ये भी देखें : महादेव एप पर बोले सीएम भूपेश, बंद क्यों नहीं करते…चुनावी फंड…
20 अक्टूबर को आबकारी टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम सरिफाबाद जंगल क्षेत्र में बने झोपड़ी एवं आसपास तलाशी लिये जाने पर प्लास्टिक की बोरियों के अंदर पॉलीथिन की थैलियों में भर कर रखी गयी हाथ भट्ठी महुआ शराब-560 लीटर तथा महुआ लाहन-2000 किलोग्राम बरामद हुआ। पुलिस ने इसे जप्त कर अपराध दर्ज किया है। फिलहाल मामलें में आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
भैयाजी ये भी देखें : न्याय के लिए 50 साल से भी ज़्यादा समय बिता, सुप्रीम…
आरोपी पर धारा – 34(1)(क), 34(2), 36(1)(च), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। सम्पूर्ण कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी निधीश कोष्टी तथा उत्तम बुद्ध भारद्वाज के मार्गदर्शन में वृत्त प्रभारी अनिल झारिया द्वारा की गयी जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक विकास बढ़ेंन्द्र एवं स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।