मुंबई। T20 World Cup के लिए भारत में तय शेड्यूल के मुताबिक ही मैच खेला जाएगा। इस बात की पुष्टि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कर दी है।
16 टीमों का टी20 विश्व कप टूर्नामेंट अगले साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जान है। टेस्ट मैच खेलने वाले देशों के अलावा इस T20 World Cup में पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान और स्कॉटलैंड की टीमें भी हिस्सा लेंगी।
भैयाजी ये भी देखे : IND vs AUS : विराट और रोहित के बगैर ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी टीम इंडिया
ICC की तरफ से ज़ारी एक बयान में ये कहा गया कि “टी20 विश्व कप के लिए भारत में टूर्नामेंट को आयोजित कराने का कार्यक्रम तय है।” 2020 और 2021 में दो लगातार T20 World Cup होने थे।
T20 World Cup में हर संभव व्यवस्था
ICC द्वारा जारी बयान में BCCI के सचिव जय शाह के हवाले से लिखा गया है “टूर्नामेंट में सभी स्वास्थ संबंधी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं इस बात को सुनिश्चित करने में BCCI कोई कसर नहीं छोड़ेगी। हमारी ओर से हर संभव व्यवस्था की जाएगी। मुझे भरोसा है कि हम हर चुनौती से पार पा लेंगे।”
भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ के इन खेल केन्द्रों को मिली “स्टेट सेंटर ऑफ एक्सिलेंस” की मान्यता
गौरतलब है कि 2020 विश्व कप की मेजबानी आस्ट्रेलिया को करनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है और अब यह टूर्नामेंट 2022 में होगा।