रायपुर। छत्तीसगढ़ के गांव गांव में जहाँ किसान पूरे धूम धाम से हरेली का त्यौहार मना रहे है, वहीं सूबे की राजधानी रायपुर में भी जगह जगह हरेली तिहार का मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री निवास में जहाँ भव्य साज सज्जा के साथ हरेली का त्यौहार मनाया गया।
भैयाजी ये भी देखें : सीएम हाउस में कृत्रिम गर्भाधान से जन्मी बछिया, हरेली पर की…
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में महिला मोर्चा ने हरेली का आयोजन किया। इस आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी शामिल हुए, साथ ही बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं भी मौजूद रही। इस दौरान अरुण साव और महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने हल और कृषियंत्रों की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और फसलों में अच्छी पैदावार की कामना की।
मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि आप सभी के जीवन में यह पर्व खुशहाली लाये। यह त्योहार पूरे प्रदेशवासियों के साथ साथ किसानों के लिए खास महत्व रखता है छत्तीसगढ़ राज्य का तेजी से विकास हो।
यह तिहार हमर पहली तिहार हवे। हम सभी मिलकर राज्य को समृद्धि से परिपूर्ण राज्य बनाने के लिए सहभागी बनें। छत्तीसगढ़ की खुशहाली में राज्य के जन जन की समृद्धि समाहित है।साव ने प्रदेशवासियों के साथ साथ किसानों के खुशहाल होने की कामना की है।
सीएम भूपेश के बाद मनी हरेली ऐसा नहीं-साव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भारतीय जनता पार्टी के दिखावा न करें वाले बयान पर भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने तीखा पलटवार किया है। साव ने कहा कि “सीएम भूपेश बघेल दिखावा ना करें, हरेली का त्यौहार सीएम भूपेश बघेल के आने के बाद से मना है, ऐसा नहीं है। हरेली त्यौहार हर छत्तीसगढ़ीया मनाता ही है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और सभ्यता बेहद समृद्ध है।
भैयाजी ये भी देखें : संस्कृत बोर्ड के “संस्कृत ऋष्यश्रृंग सम्मान” से सम्मानित होंगे पं. चंद्रभूषण…
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि “15 साल तक भाजपा को मौका मिला था. ना छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर बनाई, ना राजकीय गीत बनाया, और ना ही तीज-त्योहार मनाए। जब से हमारी सरकार बनी है, छत्तीसगढ़ की परंपरा से जुड़े तीज-त्योहारों को बढ़ाने की कोशिश कर रहे है।”