spot_img

जनअदालत में उपसरपंच और शिक्षा दूत की हत्या

HomeCHHATTISGARHजनअदालत में उपसरपंच और शिक्षा दूत की हत्या

सुकमा। जिले के ग्राम पंचायत बुरकापाल के ताड़मेटला से 10 दिन पहले दो लोगों को नक्सलियों (SUKMA NEWS) के द्वारा अपहरण कर लिया गया था। जिनकी बुधवार को बेडकेल के जंगल मे जनअदालत लगाकर हत्या कर दी गई।

भैयाजी यह भी देखे: ED अफसर बनकर व्यापारी से 2 करोड़ रुपए की ठगी

सर्व आदिवासी समाज ने ताड़मेटला गांव के 15 ग्रामीणों को नक्सलियों (SUKMA NEWS)  के द्वारा अपहरण की खबर मिलते ही बुधवार शाम को नक्सल संगठन से अपील करते हुए सभी अपहृतों को सकुशल रिहा करने की गुहार लगाई थी। लेकिन शाम होते ही नक्सलियों ने अपहरण किए गए शिक्षा दूत कवासी सुक्का, उपसरपंच माड़वी गंगा की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

कई ग्रामीणों की पिटाई,कई अगवा ग्रामीण रिहा

सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने जन अदालत मे कई ग्रामीणों (SUKMA NEWS)  की पिटाई भी की है जिसमें से एक ग्रामीण की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि ग्रामीण का नाम अब तक सामने नहीं आया है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस भी खामोश है। कुछ अगवा किए ग्रामीणों को नक्सलियों ने रिहा भी कर दिया है।