spot_img

चोरी की शिकायत करना कारोबारी को पड़ा भारी, घर से दो करोड़ 76 लाख नकद जप्त

HomeCHHATTISGARHचोरी की शिकायत करना कारोबारी को पड़ा भारी, घर से दो करोड़...

सारंगढ़। छत्‍तीसगढ़ के एक कारोबारी को पुलिस से चोरी (SARANGGADH NEWS) की शिकायत करना महंगा पड़ गया। कारोबारी के घर से पुलिस को दो करोड़ 76 लाख रुपये मिला है। दरअसल, यह मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव थाना क्षेत्र का है।

भैयाजी यह भी देखे: विपक्षी दलों की बैठक से पहले BJP ने पूछा, ‘पहले बताओ मोदी के सामने कौन’

पुलिस ने बताया कि कारोबारी के घर से हुई 15 लाख की नकदी और पांच लाख (SARANGGADH NEWS) के आभूषणों की चोरी की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम ने दो करोड़ 76 लाख रुपये नगदी जब्त किए हैं। कारोबारी इन रुपयों को पलंग के नीचे एक पुराने बक्‍से में छिपा रखा था। रकम को लेकर पूछने पर वह गोलमोल उत्तर दे रहा है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ के एसडीओपी संजय तिवारी ने कहा, व्यापारी के घर से दो करोड़ 76 लाख रुपये की जब्ती की गई है। वह इस राशि को लेकर कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे पा रहा है। आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है।

चोरी की जांच करने पहुंची पुलिस को पलंग के नीचे मिला कुछ ऐसा, नजारा देख चौंक गई जांच टीम