spot_img

युवक ने बनाई बिना ड्राइवर चलने वाली देश की पहली कार, स्टीयरिंग नहीं दिया

HomeNATIONALयुवक ने बनाई बिना ड्राइवर चलने वाली देश की पहली कार, स्टीयरिंग...

बेंगलूरु। बेंगलूरु की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप कंपनी माइनस जीरो ने देश का पहला ऑटोनोमस व्हीकल बनाने का दावा किया है। जेड पॉड नाम की यह कार स्टेज 5 ऑटोनोमस क्षमताओं को पूरा करती है। यानी हर स्थिति में बिना ड्राइवर चलाई जा सकती है।

भैयाजी यह भी देखे: रेल हादसा : खुला मिला डबल लॉक वाला रिले रूम, अब देशभर में सेफ्टी ड्राइव

बिना स्टियरिंग वाली कार पूरी तरह हाई रिजॉल्यूशन के कैमरों के नेटवर्क पर काम करती है, जो इसके चारों (AI) तरफ इंस्टॉल किए गए हैं। कैमरे कार के चारों तरफ की पिक्चर्स को कैप्चर कर एआइ सिस्टम तक भेजते हैं। एआइ नेविगेशन, स्पीड कंट्रोल और अवरोध की जानकारी प्रोसेस कर कार को आगे बढ़ाता है।

अभी दायरा सीमित

फिलहाल जेड पॉड का इस्तेमाल कैंपस ड्राइव (AI) के लिए किया जा रहा है। इसका दायरा टेक्निकल पार्क, यूनिवर्सिटी कैंपस, कॉर्पोरेट कैंपस या किसी इंस्टीट्यूशन के दायरे तक सीमित है।

सिर्फ प्रोटोटाइप

माइनस जीरो के संस्थापकों ने बताया कि उनकी कार बनाने की कोई योजना नहीं है। जेड पॉड सिर्फ प्रोटोटाइप है, जिसे कंपनी ने एआई बेस्ड ऑटोनोमस व्हीकल को प्रदर्शित करने के लिए बनाया है।