न्यूयॉर्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) ने कहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उनकी पार्टी तेलंगाना, राजस्थान और अन्य राज्यों में भी भाजपा का सफाया करेगी। रविवार को मैनहट्टन के जेविट्स सेंटर में सामुदायिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही नहीं, भारत के लोग भी भाजपा की नफरत से भरी विचारधारा को हराने जा रहे हैं। हमने कर्नाटक में दिखा दिया कि हम भाजपा को हरा सकते हैं। हमने उनका सफाया कर दिया।
भैयाजी यह भी देखे: मानसून ठिठका, तीन-चार दिन बाद पहुंचेगा केरल
भारत जाकर जवाब दूंगा: जयशंकर
राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) के बयानों पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि वह इन पर भारत जाकर जवाब देंगे। जयशंकर दक्षिण अफ्रीका गए हैं। राहुल के विदेश में भारत की छवि खराब करने के आरोप पर उन्होंने कहा, मैं विदेश में राजनीति नहीं करता। लोकतंत्र में सामूहिक जिम्मेदारी होती है। इसका ध्यान रखना चाहिए।