रायपुर। मनीलॉन्ड्रिंग और कोल परिवहन मामले की सुनवाई 30 (RAIPUR NEWS) मई को होगी। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग, खनिज अधिकारी संदीप नायक, सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तवारी, सुनील अग्रवाल, किसान दीपेश टांक और ईडी के फर्जी अधिकारी राजेश चौधरी को पेश किया जाएगा।
इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (RAIPUR NEWS) के अधिवक्ता और बचाव पक्ष के अधिवक्ता कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश अगली पेशी की तारीख तय करेंगे। बता दें कि इन सभी को ईडी ने मनीलॉन्ड्रिंग मामले में जेल भेजने के साथ ही मामले की जांच कर चालान पेश कर चुकी है।