spot_img

मिग-21 विमान के उड़ान पर लगी रोक

HomeNATIONALमिग-21 विमान के उड़ान पर लगी रोक

दिल्ली। भारतीय वायु सेना (IAF) ने इस महीने की शुरुआत में राजस्थान में हुई दुर्घटना के कारणों की जांच होने तक मिग-21 लड़ाकू विमानों के बेड़े की उड़ान पर रोक लगा दी है। सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरने वाला मिग-21 बाइसन विमान आठ मई को राजस्थान के हनुमानगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।

भैयाजी ये भी देखें : कर्नाटक की 5 गारंटी योजना पहली कैबिनेट में हुई मंजूर

मिग-21 सिंगल इंजन और सिंगल सीट वाला मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट है। इसे 1963 में इंटरसेप्टर एयरक्राफ्ट (IAF)  के तौर पर वायुसेना में शामिल किया था। इन विमानों को 2025 की शुरुआत तक चरणबद्ध तरीके से हटाया जाना है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय (IAF)  ने पिछले साल फरवरी में 83 तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 48,000 करोड़ रुपए का सौदा किया था। गौरतलब है कि अभी तक 400 मिग-21 विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं। वायुसेना के पास करीब 50 मिग-21 लड़ाकू विमान हैं।