रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले में गिरफ़्तार लोगों को प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। आज की पेशी में शराब और होटल कारोबारी अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी अरुण पति त्रिपाठी, नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू और त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू को कोर्ट लाया गया था।
भैयाजी ये भी देखें : ज़मीन से जुड़े काम के लिए पटवारी ने लिए पैसे…वीडियों वायरल…
जहाँ कोर्ट ने उक्त आरोपियों को अगले चार दिन तक प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड में सौप दिया है। चारों आरोपियों को ईडी ने आज स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में पेश किया और जांच व पूछताछ के लिए फिर रिमांड की मांग की। स्पेशल जज ने इसे मंजूर कर लिया। अनवर ढेबर को तीसरी बार रिमांड मंजूर की गई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ छापे के बाद ईडी ने एक प्रेस रिलीज जारी करके शराब घोटाले की जानकारी दी है। ईडी का दावा है कि साल 2019 से 2022 के बीच प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला हुआ है। जिसमें 2 हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं।
भैयाजी ये भी देखें : सूबे में आज से नहीं होंगे राजस्व संबंधी काम, हड़ताल में…
उन्होंने अपनी जांच में ये खुलासा किया है कि अनवर ढेबर छत्तीसगढ़ में एक सिंडिकेट चला रहे हैं, और उसमें बड़े नेताओं के अलावा सीनियर अफसरों का भी सपोर्ट है। जिसमें एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया गया है कि, छत्तीसगढ़ में बेचे जाने वाली शराब की हर बोतल पर अवैध वसूली की जा रही थी। ईडी ने कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है।